राँची:
झारखंड स्टेट स्टूडेंट यूनियन के द्वारा मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग संपन्न किया गया। जिसमें राज्य सरकार को निवेदन प्रेषित करते हुए कहा गया, कि राज्य सरकार यथाशीघ्र नियोजन नीति को स्पष्ट करें। झारखंडी हित में नियोजन नीति को पारित करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया को आरंभ किया जाए!
मीडिया वार्ता के दौरान छात्र नेता देवेंद्रनाथ महतो ने कहा कि हम लोग किसी भी प्रकार के आंदोलन से प्रेरित नहीं है, वर्तमान राज्य सरकार खतियान आधारित स्थानीय प्रमाण पत्र निर्गत करते हुए, राज्य के सभी नियोजन-फॉर्म मे स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक की अनिवार्यता को सुनिश्चित किया जाए, अन्यथा हम सभी छात्र पूरे राज्य भर में व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे, विधानसभा का महाघेरव किया जाएगा! अब सरकार ही स्वयं तय करें कि हम झारखंडी छात्रों को आंदोलन में देखना चाहते हैं, या स्टडी रूम में…? अगामी 20 मार्च 2023 का विधान सभा घेराव मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नियोजन नीति मामले बयान पर निर्भर करता है, अगर हेमंत सरकार झारखंडी हित में नियोजन नीति लागू करते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करती है तो स्वागत है अन्यथा छात्र 20 मार्च का निर्धारित कार्यक्रम को एतिहासिक बनाने के लिए तैयार हैं।
आज के मीडिया कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान छात्र नेतादेवेंद्र नाथ महतो, श्री मनोज यादव, गुलाम हुसैन, इमाम, चंदन, बबली आदि सैकड़ों छात्र मौजूद रहे!