सरला बिरला पब्लिक स्कूल में जी20 प्रेसीडेंसी समिट का उद्घाटन दिनांक 8 अगस्त, 2023 को किया गया। यह क्रिएटिविटी कॉन्क्लेव रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स ने एनईपी 2020 की तीसरी वर्षगांठ मनाने और जी20 प्रेसीडेंसी समिट में भारत की अध्यक्षता का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया। अत्यंत उत्साह के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह सरला बिरला पब्लिक स्कूल परिसर, रांची में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीबीएसई, पटना के रिजनल ऑफिसर अरविंद कुमार मिश्रा थे।
फैशन कॉसमॉस कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहाकार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश की वन्दना के साथ हुई। इसके बाद सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल को दर्शाता लैंगिक समानता को बढ़ावा देने वाला एक फ्यूजन नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ एसबीपीएस स्किल हब के दूसरे चरण के लिए असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट पाठ्यक्रम का उद्घाटन किया। उद्घाटन दिवस का सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र रहा फैशन कॉसमॉस कार्यक्रम, जिसकी शुरुआत सरला बिरला पब्लिक स्कूल की पांच टीमों ने काम में न आने वाली वस्तुओं से बने परिधानों के साथ फैशन की अवधारणा के साथ की। इसके बाद 12 स्कूलों के प्रतिभागियों ने भविष्य के फैशन के बारे में अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने फ्रोजन, अवतार, क्रॉनिकल्स ऑफ नार्निया, स्टार वार्स आदि प्रसिद्ध पात्रों को चित्रित किया। फैशन वॉक के साथ एक लाइव साउंडस्केप ऑर्केस्ट्रा की भी प्रस्तुति की गई। सरला बिरला पब्लिक स्कूल के छात्रों द्वारा ‘कलांजलि’ के तहत आर्ट इंटीग्रेटेड तथा एस डी जी पर आधारित बेहद रचनात्मक प्रदर्शनी लगाई गई, जो सबके आकर्षण का केंद्र रही। इस प्रदर्शनी के माध्यम से एक बार फिर स्थिरता के विषय को प्रतिध्वनित करता है। कार्यक्रम का समापन भारत को एक हरित और सतत प्रगतिशील राष्ट्र की दिशा में सशक्त बनाने के संदेश के साथ हुआ।
मूल्यों के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षक रखने होंगे : अरविंद मिश्रामुख्य अतिथि, अरविंद कुमार मिश्रा ने जी-20 प्रेसीडेंसी सिमट आयोजित करने और झारखंड के शिक्षकों और छात्रों के साथ NEP 2020 की तीसरी वर्षगांठ मनाने के लिए रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि रांची सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स वैश्विक जीविका को बढ़ावा देने की भावना, उत्साह और मकसद को शामिल करते हुए गतिविधियों का आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा कि मूल्यों के साथ शिक्षा प्रदान करने के लिए हमें अपने साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षक रखने होंगे और एनईपी 2020 को सहज रूप से शामिल करने के लिए सीबीएसई द्वारा की गई पहल का पालन करना होगा।
कल भी विभिन्न स्कूलों में प्रतियोगिता आयोजित होगीविद्यालय के कार्मिक और प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप वर्मा ने इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी स्कूलों के प्रयासों की सराहना की। प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरविंद कुमार मिश्रा एवं रांची सहोदया कॉम्प्लेक्स के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि हम सभी उस सपने को पूरा करने के प्रयास में एकजुट हों जो भारत ने जी-20 शिखर सम्मेलन में प्रस्तावित किया है। जी20 प्रेसीडेंसी समिट के कल होने वाले कार्यक्रमों के बारे में प्राचार्या श्रीमती परमजीत कौर ने बताया कि कल दिनांक 09.08.2023 को सुरेन्द्रनाथ स्कूल में लाईफस्टाईल फाॅर एनवायरनमेंट क्विज, फिरायालाल पब्लिक स्कूल में डिक्लेमेशन प्रतियोगिता तथा केराली स्कूल में फोक डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सरला बिरला पब्लिक स्कूल के कार्मिक और प्रशासनिक प्रमुख डॉ. प्रदीप कुमार वर्मा एवं सरला बिरला यूनिवर्सिटी के वी.सी. प्रोफेसर डॉ. गोपाल पाठक इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। प्रोफेसर डा. विजय कुमार सिंह, रजिस्ट्रार, सरला बिरला यूनिवर्सिटी, श्री समरजीत जाना, प्रिंसिपल जेवीएम श्यामली, डॉ. सुभाष कुमार, प्रिंसिपल, टॉरियन वल्र्ड स्कूल, श्री नीरज सिन्हा, प्रिंसिपल, फिरायालाल पब्लिक स्कूल, एस. के. सिन्हा, प्रिंसिपल, डीएवी गांधी नगर सहित रांची के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही।