Sunday, September 8, 2024
HomeJharkhandअग्रसेन पथ के श्री श्याम मंदिर में एकादशी उत्सव धूमधाम से मनाया...

अग्रसेन पथ के श्री श्याम मंदिर में एकादशी उत्सव धूमधाम से मनाया गया

रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में एकादशी पर्व अत्यन्त श्रद्धा भाव व भक्तिमय वातावरण में आयोजित किया गया । सनातन धर्म में एकादशी का अत्यन्त महत्व होने के कारण प्रातः से ही श्री श्याम प्रभु के दर्शन के लिए भक्तगण आतुर थे । प्रातः श्री श्याम प्रभु को नवीन वस्त्र ( बागा ) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर लाल गुलाब – जूही – बेला – रजनीगंधा के ताजे और खुशबूदार फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया साथ ही मंदिर में विराजमान शिव परिवार एवं हनुमान जी का भी इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया ।
रात्रि नौ बजे श्री श्याम प्रभु के जयकारों के बीच श्री श्याम नाम की दिव्य ज्योति प्रज्वलित की गई । मनोवांछित मनोकामना के साथ भक्तगण कटारबद्ध होकर दिव्य ज्योत में आहुति प्रदान कर रहे थे ।

खूब सज्यो दरबार खाटू वाले को
हम आज सभी मिलकर तेरी रात जगाएंगे
हमें तो जो भी दिया श्याम बाबा ने दिया
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भाव

भजनों की लय पर भक्तगण भावविभोर हो श्याम नाम की मस्ती लूट रहे थे । इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विभिन्न प्रकार के मिष्ठान – फल – मेवा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया ।
रात्रि 12 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश सारस्वत , ओम जोशी , गोपी किशन ढांढनियाँ, चन्द्र प्रकाश बगला , सुदर्शन चितलांगिया, बालकिशन परसरामपुरिया , नितेश केजरीवाल , मनोज ढांढनियाँ , अनुराग पोद्दार , नितेश लाखोटिया का विशेष योगदान रहा।
उक्त जानकारी सुमित पोद्दार, मीडिया प्रभारी ने दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments