श्रीराम जन्मभूमि, अयोध्याधाम से आया पूजित अक्षत व नूतन मंदिर का चित्र लेकर झारखंड प्रांत के सभी जिलों में सातवें दिन भी कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक घर-घर जाकर परिवार को निमंत्रण दिए। अभियान में विश्व हिंदू परिषद सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सभी अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रह रही है।
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहू ने कहा पूजीत अक्षत को भगवान पुरुषोत्तम श्रीरामलला जी के प्रसाद के रूप पाकर जहां एक ओर रामभक्त परिवार अपने को धन्य समझ रहे हैं, वहीं सभी कार्यकर्ता रामजी का दूत बनकर घर-घर पूजीत अक्षत व नूतन मंदिर का चित्र देकर निमंत्रण देना अपने आप को परम सौभाग्यशाली मान रहे हैं। उन्होंने कहा सात दिनों के अभियान में झारखंड के लगभग चार हजार पंचायत के लगभग बीस हजार गांव तक पहुंचकर लगभग 18 लाख परिवार को निमंत्रण दिया जा चुका है। डॉ साहु ने कहा कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए 31 लाख परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य को बढ़ाकर अब 46 लाख परिवार तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस अभियान में क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, प्रांत मंत्री डॉ बिरेन्द्र साहू, प्रांत संगठनमंत्री देवी सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख राजीव कमल बिट्टू , प्रचार प्रसार प्रांत सहप्रमुख प्रकाश रंजन, रांची विभाग मंत्री किशुन झा, गुमला जिला में प्रांत सहमंत्री मनोज पोद्दार व बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, रांची ग्रामीण में प्रांत सहमंत्री रंगनाथ महतो सहित कई पदाधिकारी ने अलग-अलग जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर अभियान को गति प्रदान की।