Sunday, September 8, 2024
HomeJharkhandमदर्स इंटरनेशनल स्कूल में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

मदर्स इंटरनेशनल स्कूल में साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रांची: सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगा रहा मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, जाहेर (ब्रांबे) में मंगलवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का अयोजन किया गया। जिसमें एसबी चौधरी इंस्पेक्टर,मांडर पुलिस कार्यालय, राहुल कुमार मिश्रा, इंस्पेक्टर, साइबर अपराध शाखा, रांची, राहुल कुमार ,एसएचओ,मांडर पुलिस कार्यालय तथा पिंकी कुमारी, इंचार्ज महिला पुलिस कार्यालय रांची, अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने छात्रों को साइबर से होने वाले अपराध तथा उनसे बचाव की जानकारी दी। वक्ताओं ने बताया कि साइबर अपराध की शिकायत तुरंत नजदीकी पुलिस अधिकारी से करनी चाहिए। पिंकी कुमारी ने छात्राओं को अनजान व्यक्तियों से अपनी पहचान नहीं बताने एवं गुड -टच ,बैड- टच , आदि भावों की जानकारी देते हुए बताया कि उनसे किस प्रकार से बचा जा सकता है। इस मौके पर उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक अंबुज कुमार झा ने बच्चों को श्री कृष्ण जी की कहानी के माध्यम से जागरूक किया।
कार्यक्रम में शिक्षक अरविंद कुमार पांडे, ज्योत्स्ना झा सहित अन्य का सहयोग सराहनीय रहा। इसके पश्चात् प्रधानाचार्या डॉ रोमी झा ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए जागरूकता कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments