रांची: श्री श्याम मंडल, रांची के 57 वें श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन शनिवार को अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में महोत्सव का मुख्य समारोह रात्रि 9 बजे से प्रारम्भ हुआ । इस अवसर पर पूरे मन्दिर परिसर की अत्यन्त आकर्षक ढंग से सजाया गया
रजत सिंहासन पर विराजमान श्री श्याम प्रभु का बंगलुरू से मंगाए गए विभिन्न प्रकार के गुलाब के फूल , ऑर्किड , जिप्सी फूल , जरबेरा इत्यादि फूलों से दिव्य शीश का मनोहरी श्रृंगार किया गया साथ ही मन्दिर में विराजमान शिव परिवार एवं वीर बजरंगबली का इस अवसर पर विशेष श्रृंगार किया गया श्रृंगार की भव्यता अत्यन्त ही मनमोहक थी ।
रात्रि 9 बजे मण्डल के संरक्षक ओम प्रकाश जोशी द्वारा गणेश पूजन किया तत्पश्चात मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने आगंतुक भक्तों का स्वागत किया । इस अवसर पर मण्डल द्वारा प्रकाशित भजन पुस्तिका ” प्रेम पुष्प ” का विमोचन संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री गुरुशरण प्रसाद द्वारा किया गया । रात्रि 10 बजे मण्डल के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश बागला ने श्री श्याम प्रभु की अष्ठ प्रहर की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की , ज्योत प्रज्ज्वलित होते ही मन्दिर में उपस्थित भक्त हर्ष से श्री श्याम प्रभु का जय जयकार कर श्री श्याम मण्डल के सदस्यों द्वारा गणेश वन्दना के साथ संगीतमय संकीर्तन का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जयपुर से विशेष रूप से पधारे प्रसिद्ध भजन गायक चैतन्य दाधीच ने एक से बढ़ कर एक भजन पर भक्तगण को झूमने एवं पूरे मन्दिर परिसर को श्याम मय बना दिया । साकेत बैरोलिया द्वारा गाए हुए भजन
- कीर्तन की है रात बाबा आज थान आणो है
- दीनानाथ मेरी बात छानी कोणी तेरे से
- निजर उतारा बाबा की
- म्हाने प्यारो प्यारो लागे है शृंगार सांवरे को
- अब लेना देना क्या मुझे इस जहां से श्याम का रंग चढ़ गया
इत्यादि भजनों की लय पर उपस्थित श्याम प्रेमी खूब झूमे। साथ ही धनबाद के मनोज सैन ने भी भजनों की संपूर्ण रात्रि अमृत वर्षा की ।
इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु को विशिष्ठ रूप से तैयार खीर चूरमा , छप्पन भोग , विभिन्न प्रकार के फल – मेवा एवं रबड़ी तथा केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया तथा सम्पूर्ण रात्रि भक्तों की मन्दिर अपार भीड़ लगी रही साथ ही सम्पूर्ण रात्रि भक्तों की बीच प्रसाद का वितरण किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में मण्डल के धीरज बंका , मनोज सिंघानिया , गोपी किशन ढांढनीयां , प्रियांश पोद्दार , विकाश पढ़िया, राकेश सारस्वत , गोविंद सारस्वत , अमित जलान , बालकिशन परसरामपुरिया , सुदर्शन चितलांगिया का सहयोग रहा ।
रविवार को महोत्सव के कार्यक्रम
प्रातः 7 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ ।
सवामणि भोग ।
सम्पूर्ण दिवस प्रसाद वितरण , शिव भक्त मण्डल रांची , श्री हनुमान मण्डल रांची ,श्री श्याम मण्डल गुमला एवं कोलकाता से विशेष रूप से पधारे प्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री कनिका ग्रोवर द्वारा भजनों की अमृत वर्षा।