रांची: हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में गुरुवार को जया एकादशी भक्तिमय वातावरण में मनाया गया। खाटू नरेश के विशेष दिन एकादशी होने के कारण प्रातः से ही मंदिर में भक्तों का आना-जाना लगा रहा। सुबह 5 बजे पट खुलते ही नियमित दर्शन करने वालों का तांता श्री श्याम मंदिर में रहा। 5:30 बजे की मंगल आरती के समय भक्तों ने अपने भाव प्रकट किए । इसके कुछ देर बाद बाबा श्याम के एवं तीनों मंड के पर्दा लगाकर प्रातः कालीन श्रृंगार किया गया। श्रृंगार आरती 8:30 बजे शुरू हुई । आरती के बाद जय जय खाटू के वासी जय जय बाबा श्याम से हरमू रोड का श्याम मंदिर गूंज रहा था। अपराह्न 12:30 बजे विश्राम के लिए बाबा का पर्दा लगा दिया गया । दोपहर के बाद संध्या कालीन श्रृंगार मंदिर के आचार्य द्वारा किया गया । कोलकाता से मंगाए गए लाल गुलाब लाल गेंदा पीला गेंदा रजनीगंधा तुलसी दल मुरुगन की मोटी मोटी मालाओं से बाबा का अनुपम श्रृंगार किया गया। 4:30 बजे पट खुलते ही भक्तों ने बाबा के एकादशी के संध्या कालीन श्यामल रूप के दर्शन किए । ज्ञातव्य है कि जन्माष्टमी के महास्नान के बाद से ही बाबा श्यामल रूप में भक्तों को दर्शन दे रहे हैं। जया एकादशी का मुख्य कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में रात्री 9:30 बजे से प्रारंभ हुआ । अरविंद कुमार सिन्हा, माधुरी सिन्हा ने अपने परिवार के साथ खाटूनरेश की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर पेड़ा मेवा फल मगहीपन आदि का भोग लगाकर बाबा के आगे अपनी अर्जी लगाई। अध्यक्ष सुरेश सरावगी ने यजमान को ज्योत दिलाकर बाबा के दरबार में धोक दिलाया। महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में सभी भक्तों के लिए प्रसाद की सुंदर व्यवस्था की। महामंत्री के नेतृत्व में प्रसाद वितरण किया जा रहा था। प्रसाद वितरण में उनके साथ संजय सराफ अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार एवं अभिषेक सरावगी ने सहयोग किया। उपमंत्री अनिल नारनौली ने सभी पूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। विशेष श्रृंगार की सेवा अमरजीत रंजन अश्विनी रंजन उमंग सागर द्वारा निवेदित थी। गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल रबड़ी प्रसाद सेवा अन्नपूर्णा सरावगी मगहीपान सुभाष रौनक पोद्दार एवं मुकेश बरनवाल द्वारा निवेदित की गई थी । अखंड ज्योत प्रज्वलित होते ही मंडल के सदस्यों ने भजनों की गंगा प्रवाह की।
हे गजानंद आपको जो प्रथम मानते हैं के प्रथम भजन से संकीर्तन कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
हर ग्यारस की ग्यारस तुमसे मुलाकात हो जाए के भजनों से भक्त झूमते रहे। आज के भजनों के श्रृंखला में श्रवण ढानढनिया श्यामसुंदर शर्मा सलज अग्रवाल सोनू गौरव अग्रवाल मोनू पंकज गाड़ोदिया साकेत ढानढनिया वेदभूषण जैन दिनेश अग्रवाल कृष्ण शर्मा रोशन खेमका आशुतोष खेतान ने भजन गाए। अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया, मंत्री श्यामसुंदर शर्मा, मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू, कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया, सलज अग्रवाल, सोनू साकेत ढानढनिया संजय सराफ, अरविंद सोमानी, रौनक पोद्दार, अभिषेक सरावगी, रोशन खेमका, दिनेश अग्रवाल,आशुतोष खेतान उपस्थित थे।
शनिवार को श्री श्याम भंडारा
श्री श्याम मंदिर में 31 अगस्त शनिवार को 126 वां श्री श्याम भंडारा आयोजित किया गया है।
खाटू नरेश का महास्नान अनुष्ठान
भादो अमावस्या के शुभ अवसर पर मंगलवार तीन सितंबर को खाटूनरेश का महास्नान अनुष्ठान किया जाएगा।
117 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ
मंगलवार 3 सितंबर को 117 वां श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा का पाठ दोपहर 4:30 बजे से प्रारंभ होगा।
उपरोक्त सभी जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी।