राँची: ज़िले के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निकट हेथू,गढ़हा टोली अखरा में अजित उरांव की अध्यक्षता में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा, रांची की आवश्यक बैठक रखी गई। ग्रामीणों को अख़बार के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि एयरपोर्ट थाना से 17 से 19 अप्रैल तक नोटिस प्राप्त कर लें जिसमें नामकुम अंचल अधिकारी द्वारा 30 अप्रैल तक घर मकान हटाने संबंधी सूचना है। बैठक में गढ़हा टोली के रैयतों ने घर मकान हटाने संबंधी नोटिस का विरोध किया । एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा अध्यक्ष अजित उरांव ने बैठक में कहा कि नामकुम अंचल अधिकारी द्वारा गढ़हा टोली के रैयतों को घर हटाने संबंधी नोटिस जारी करना बहुत दुर्भाग्य पूर्ण है। क्योंकि विस्थापितों के द्वारा पुनर्वास, रोजगार एवं अन्य मांगों को लेकर नामकुम अंचल कार्यालय का घेराव किया गया था। तथा 20 फरवरी 2023 को उपायुक्त रांची से गढ़हा टोली के भूमि हीन रैयतों ने 20-20 डीसमील जमीन पुनर्वास हेतु मांग की गई थी।वार्ता के दौरान उपायुक्त रांची के द्वारा यथा संभव भूमि रैयतों को पुनर्वास हेतु उपलब्ध कराने की बात कही गई थी और वार्ता में नामकुम अंचल अधिकारी भी उपायुक्त कार्यालय में उपस्थित थे।दो महीने बाद वगैर पुनर्वास के गढ़हा टोली के रैयतों को घर हटाने संबंधी नोटिस जारी किया जाना रैयतों का अपमान है। आज रैयत भयभीत और आक्रोशित भी है। अतः एयरपोर्ट विस्थापित मोर्चा उपायुक्त रांची से मांग करती है कि गढ़हा टोली के रैयतों को पुनर्वास हेतु जल्द से जल्द जमीन मुहैया कराई जाए। अन्यथा मोर्चा पुनः बाध्य हो कर रैयतों के साथ आन्दोलन पर उतरेगी। आज के बैठक में मुख्य रूप से मोर्चा के महासचिव सुरेश गोप, तेतरा उरांव, विनोद उरांव, संजय लिन्डा एरेन तिर्की एवं अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।