राँची :
झारखंड हाईकोर्ट के नवनिर्मित भवन परिसर में सोमवार को कोबरा सांप के निकलने से लोगों में अफरा- तफरी मच गयी. रांची के सर्पमित्र शुभम एवं उमा को वहां काम करने वाले कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी. दोनों मौके पर पहुंचकर करीब 35 मिनट की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया. सांप की लंबाई चार फीट के करीब थी. बता दें कि यह सांप परिसर में बने एक जलाशय में था. सांप को पकड़ने के बाद उसे पतरातू जंगल में छोड़ दिया गया.