रांची: श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा संचालित हरमू रोड के श्रीश्याम मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर श्री गणेश जी की विशेष श्रृंगार कर पूजा अर्चना की गई। मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवता को भी गेदा फूल,लाल एवं गुलाब, तुलसी दल, एवं मुरगन फूलों से दिव्य श्रृंगार किया गया। श्री गणेश जी महाराज 2100 लड्डू का भोग अर्पित किया गया। पूरा मंदिर परिसर गणेश जी महाराज, मंगलमूर्ती, की जय जयकारों से गूंज रहा था। लड्डू प्रसाद मंदिर परिसर में निमित्त हुआ। एक श्री श्याम भक्त ने श्री गणेश चतुर्थी के श्रृंगार व 2100 लड्डू के प्रसाद सेवा निवेदित किया। मण्डल के मंत्री श्यामसुंदर शर्मा के नेतृत्व में मंदिर के आचार्य ने गर्भगृह को सजाया। श्रीश्याम मित्र मण्डल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया ने बताया कि 127 वां श्री श्याम भंडारा का आयोजन किया गया। यजमान श्री परिवार के देव अलंकार ज्वेलर्स के रूपेश वर्मन, ज्योति देवी, रवि कुमार, मनीष वर्मन ने श्रीश्याम भण्डारा निवेदित किया।
श्रीश्याम भण्डार में इडली नारियल चटनी,केसरिया जलेबी, उपमा काफी का महाप्रसाद था। यजमान श्री वर्मन परिवार ने मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवता व गुरुजनों को भण्डारे का प्रसाद अर्पित कर अपनी मनोकामना प्रस्तुत की। सभी प्रसाद मंदिर में मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के देख रेख में निमित्त हुआ।
श्री गणेश जी महाराज की जयकारे के साथ 124 वें श्री श्याम भण्डारे का प्रसाद वितरण प्रारम्भ किया गया। 2500 से ज्यादा भक्तो ने भण्डारे का प्रसाद प्राप्त किया। मण्डल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, यजमान श्री वर्मन परिवार के लोग, अनिल नारनोली, विवेक नारसरिया,रुपेश वर्मन, श्रवण ढाढ़ंनिया,अमित सरावगी,अनुज मोदी, राहुल मारू, अजय मारू,राजीव मित्तल सहित 50 से ज्यादा भक्तों ने भण्डारे प्रसाद वितरण में सहयोग किया।