Tuesday, December 3, 2024
HomeJharkhandहिन्दू नववर्ष पर अपने घरों में दिए जलायें : नमन भारतीय

हिन्दू नववर्ष पर अपने घरों में दिए जलायें : नमन भारतीय

रांची :

बालवीर नवयुवक रामनवमी पूजा समिति के संस्थापक अध्यक्ष नमन भारतीय नें कहा कि हिन्दू नववर्ष नव सांवत्सर 2080 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा दिनांक 22 मार्च कों झारखंड वासियों से मेरा अपील है कि स्वागत में हम सब अपनी गली मोहल्ले में लोगों से, बातचीत कर, घर से बाहर भगवा ध्वज लगाए और रंगोली बनाने का आग्रह करें और रात्रि में सभी अपने अपने घरों के बाहर 5-7 दीपक जलाकर और भगवान से प्रार्थना करें कि जल्द से जल्द वर्ल्ड फ्लू जैसी महामारी से हम सभी मिलकर दूर करें। वर्ल्ड फ्लू कों लेकर बड़े व्यवसायियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। एक छोटा का प्रयास करके देखें आपका छोटा सा प्रयास ही भारत में क्रन्तिकारी परिवर्तन परिवर्तन लाने कि झमता रखता है युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल) चैती दुर्गा पूजा महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय, ने कहा कि मुझे विश्वास है आप अपने घर और पड़ोस में यह छोटा सा प्रयास जरूर करेंगे। एक दूसरे को नववर्ष कि बधाई संदेश भेजें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments