राजधानी में एक तरफ़ जहां ED की छापेमारी को लेकर राजनीतिक हलचल हो रही है। वहीं दूसरी तरफ़ झारखण्ड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन (JSSU ) द्वारा पूर्व घोषित JSSC CGL परीक्षा स्थगित करने और CBI जांच की माँग को लेकर JSSC कार्यालय महाघेराव नामकुम, राँची में किया गया। इस महा घेराव कार्यक्रम में सैकड़ों के तादाद में सभी जिला के छात्र-छात्राओं ने अपनी भागीदारी निभाई।
मिली जानकारी के अनुसार भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इन छात्रों पर जिला प्रशासन के द्वारा लाठी चार्ज किया गया। जिसमें दर्जनों छात्र घायल भी हुए हैं। ज़िला प्रशासन का कहना है कि JSSC कार्यालय महाघेराव करने आए छात्र उपद्रव कर रहे थे और उनके द्वारा कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई है। उन्हें नियंत्रित करने के लिए हल्के बल का प्रयोग किया गया है।