रांची :
समाजसेवी नमन भारतीय ने ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे पर दुख प्रकट किया। नमन ने कहा कि बहानागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। तलाशी और बचाओ अभियान के लिए टीमों मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में लगातार मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। हादसे में लगभग 300 लोगों की मौत हो चुकी है और 900 से ज़्यादा लोग घायल है। इस घटना पर समाजसेवी नमन भारतीय ने गहरा दुःख जताया है। उन्होंने कहा है कि रेल हादसे की खबर हृदयविदारक है। 900 से ज़्यादा घायल हुए यात्रियों को भगवान से जल्द से जल्द ठीक होने का कामना करता हूं। यह घटना काफी नींदनीय है। जहां भारत सरकार हाई स्पीड ट्रेन चलाने की सोच रही है, वहां ऐसा हादसा होना चिंता का विषय है, केंद्र की सरकार से मांग करते हैं कि इस रेल हादसे की जांच की जाए।